उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : अवनीश काजला
100 दिन में बूथ स्तर तक मजबूत होगा संगठन, कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश
सुशील शर्मा
हापुड़- आगामी विधानसभा और जिला पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, दिल्ली रोड पर संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कोऑर्डिनेटर अवनीश काजला ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए अवनीश काजला ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा और पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी से होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे सभी नए पदाधिकारियों की सूची उनके मोबाइल नंबर सहित शीघ्रता से भेजें, ताकि संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 'संगठन सृजन अभियान' चलाया जा रहा है, जिसके तहत 100 दिन के भीतर बूथ स्तर पर कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे। यह अभियान प्रदेश में पार्टी के पुनरुद्धार की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।
अवनीश काजला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ही इस समय देश में जनता की असली आवाज़ बनकर उभरे हैं। उन्होंने संसद से लेकर सड़क तक आम जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ी है और देश को एक मजबूत विकल्प देने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने क्षेत्रीय दलों को अब पूरी तरह नकार दिया है और कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान आईसी शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, सलमान राणा, राहुल शर्मा, गोपाल भारती समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment