अवैध गांजे की तस्करी करने जा रहा तस्कर गिरफ्तार
पिलखुवा पुलिस की सक्रियता से बड़ी कामयाबी, 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद
सुशील शर्मा
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी के अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पिलखुवा पुलिस टीम द्वारा दतेड़ी गेट के पास नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान पंकज पुत्र ऋषिपाल, निवासी सरावा हैदरनगर, थाना हापुड़ नगर, जनपद हापुड़ के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, पंकज क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने के इरादे से निकला था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे दबोच लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment