Top News

सुबह-सुबह हड़कंप - हनुमान जी की मूर्ति खंडित, मंदिर से घंटी और लाइटें गायब


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - गोयना ग्राम के हनुमान मंदिर में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब रोज़ की तरह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति को खंडित अवस्था में पाया। अचानक सामने आए इस दृश्य ने ग्रामवासियों के होश उड़ा दिए। देखते ही देखते पूरे गांव में घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और मंदिर परिसर पर भारी भीड़ जुट गई।


✅ खंडित मूर्ति देखकर दंग रह गए ग्रामीण

सुबह करीब पांच बजे जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति पर नज़र पड़ी। मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना तुरंत ही मंदिर के पुजारी तक पहुंचाई गई। पुजारी मौके पर पहुंचे तो उनका भी माथा ठनक गया। वर्षों से स्थापित हनुमान जी की मूर्ति का इस तरह खंडित होना उनके लिए भी अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक रहा।

✅ घंटी और लाइटें भी गायब

घटना की गंभीरता देखते हुए पुजारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। जांच में उन्होंने देखा कि मूर्ति खंडित होने के साथ-साथ मंदिर से एक बड़ी घंटी और कई लाइटें भी गायब हैं। इससे चोरी की आशंका और भी गहरा गई। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर यह कृत्य किया है।

✅ ग्रामीणों में आक्रोश, मंदिर में उमड़ी भीड़

खंडित मूर्ति देखने के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवक मंदिर पहुंच गए। लोगों ने इस घटना को धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

✅ सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस

मंदिर के पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में चोरी और तोड़फोड़ दोनों की आशंका जताई जा रही है।

✅ पुलिस बोली जल्द होगा खुलासा

पुलिस टीम गांव के युवाओं की मदद से रात में मंदिर के आस-पास देखे गए संदिग्ध लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।












Post a Comment

Previous Post Next Post