Top News

गौकशों का काल बनी हापुड़ पुलिस, मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, तमंचे और औजार बरामद

 


गौकशों का काल बनी हापुड़ पुलिस, मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, तमंचे और औजार बरामद

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - जनपद हापुड़ पुलिस गौकशी जैसे संगीन अपराध पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत थाना कपूरपुर पुलिस को मंगलवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गश्त व चेकिंग के दौरान दो शातिर गौकश बदमाशों से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिए। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

बरामदगी में शामिल 

दो अवैध तमंचे

जिंदा व खोखा कारतूस

एक स्विफ्ट कार

गौकशी के उपकरण

बदमाशों की पहचान 

हसीब उर्फ चूजा पुत्र इकरार, निवासी ग्राम मनौटा, थाना असमोली, जनपद संभल

मेराजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, निवासी मोहल्ला टंकी जोया, थाना डिडौली, जनपद अमरोहा

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपराधी शातिर किस्म के गौकश हैं, जिनके खिलाफ अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़ और सहारनपुर जनपदों में गौकशी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


हापुड़ पुलिस की सख्ती से घबराए गौकश गिरोह

जनपद हापुड़ में पुलिस की सक्रियता व कड़ी निगरानी से गौकशी करने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही छापेमारी, सघन चेकिंग अभियान और पैनी निगरानी के चलते गौकशी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में जनपद में गौकशी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक कई कुख्यात गौकशों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

पुलिस की सतर्कता और संयम से टली बड़ी घटना

मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मियों ने न केवल धैर्य और संयम का परिचय दिया, बल्कि आत्मरक्षा में की गई सटीक जवाबी कार्रवाई से दो खतरनाक अपराधियों को धर दबोचा। इस ऑपरेशन में पुलिस टीम की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी वारदात टल गई। क्योंकि जिस तरह से बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुन फायरिंग की उसमें बड़ा नुकसान पुलिस को हो सकता था।

जारी है अभियान, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा – पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गौकशी जैसे अमानवीय कृत्य में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर किसी भी सूरत में ढील नहीं दी जाएगी। गौकशी करने वाले गिरोहों को चिह्नित कर उनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है।








Post a Comment

Previous Post Next Post