बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत कर किया अपमान, आरोपी पकड़कर सौंपा गया पुलिस के हवाले
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - जनपद हापुड़ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने आपत्तिजनक हरकत कर एक युवक ने सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया। युवक को आपत्तिजनक हरकत करते हुए देखा और स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो युवक उनसे भिड़ गया और मारपीट पर उतारू हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने खड़े होकर खुलेआम आपत्तिजनक हरकत की। मौके पर मौजूद लोगों ने जब टोका तो वह उल्टा बहस करने लगा और कहने लगा – "जो करना है, कर लो।" इस पर लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही अरुण जाटव, रोहित हरीश, रोहित पुरोहित, आकाश, पंकज, सचिन, साहिल, कबीर, देवेंद्र कुमार समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
शोषित क्रांति दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजब सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल बाबा साहेब का अपमान है बल्कि समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है जांच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
सामाजिक संगठनों में रोष
घटना के बाद दलित समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कठोर कार्रवाई नहीं की, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।







Post a Comment