Top News

लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार



लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

गढ़मुक्तेश्वर - थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने लिफ्ट के बहाने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, दस्तावेज, अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस अब मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह थी वारदात

दिनांक 30 जून 2025 की रात, पीड़ित मुनेश कुमार भारती से ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास चार अभियुक्तों ने अपनी स्विफ्ट कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाया और फिर अवैध असलहे से धमकाते हुए उसके साथ मारपीट कर ली। आरोपियों ने पीड़ित से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, कुछ नकदी, बैग और एटीएम का पासवर्ड लेकर रकम निकाल ली।

गिरफ्तारी ऐसे हुई

जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मु0अ0सं0 401/2025 धारा 309(6), 109 बीएनएस में कार्यवाही करते हुए बागड़पुर तिराहे के पास से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।



गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. सिंघाल कुमार पुत्र अमरेश कुमार – निवासी जी ब्लॉक बी-12, न्यू ई.वी.एस. आदर्श अपार्टमेंट, एनएसटीआई, द्वारिका, नई दिल्ली

2. सुमित पुत्र राकेश – निवासी ग्राम कुदैना चक, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा

3. अयान पुत्र नसीम शेख – निवासी सी-10 ओ अपार्टमेंट, द्वारिका, नई दिल्ली

4. विशाल पुत्र अमरेश कुमार – निवासी जी ब्लॉक बी-12, न्यू ई.वी.एस. आदर्श अपार्टमेंट, एनएसटीआई, द्वारिका, नई दिल्ली

बरामद सामग्री:

लूटी गई नकदी ₹32,000/-

एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, किसान यूनियन का परिचय पत्र

एक अवैध तमंचा (315 बोर) व एक जिंदा कारतूस

एक अवैध चाकू

घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (DL 9C BC 0805)

पुलिस की सख्ती जारी

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिलेभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में चल रहे सुरक्षा अभियानों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।






Post a Comment

Previous Post Next Post