हापुड़ में चलते-चलते बुलेट में लगी आग, बड़ा हादसा टला
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - दिल्ली रोड स्थित सरस्वती एनक्लेव के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बुलेट मोटरसाइकिल चलते समय अचानक धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि बाइक सवार ने सतर्कता दिखाई और समय रहते जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक में पहले धुआं निकला और कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। यह दृश्य देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सतर्कता ने बचाई जान
मूल रूप से हापुड़ निवासी युवक शोएब, जो इस समय मोहल्ला चमरी में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा है, अपनी बुलेट बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शर्मा प्रॉपर्टी के पास स्थित डीएवी स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचा, बाइक में अचानक आग लग गई। शोएब ने बिना देरी किए बाइक को एक तरफ रोका और कूदकर खुद को बचा लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस, आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।
शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीक की आशंका
फिलहाल आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीकेज से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
समय रहते टल गया बड़ा हादसा
इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यदि थोड़ी भी देर होती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।







Post a Comment