Top News

टायर फटने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी, बाल-बाल बचे पांच लोग



टायर फटने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी, बाल-बाल बचे पांच लोग

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धनोरा कट के पास दो कारों की दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टायर फटने से हुए इस हादसे में एक काली स्कॉर्पियो एन गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पार करते हुए नीचे जा गिरी। दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, हालांकि दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो (UP15EQ2456) जिसमें पांच लोग सवार थे — कामरान पुत्र चंद (चालक), नदीम फारूक (गाड़ी मालिक), फरहान पुत्र नवाब, मेहताब पुत्र इकलाख और आरिफ पुत्र फुरकान सिकंदराबाद से मेरठ की ओर जा रहे थे।



वहीं, एक टाटा हेक्सा सफेद रंग की गाड़ी (UP82AD4067) जिसमें प्रमोद पुत्र राम (चालक), प्रदीप कुमार जैन, मुकेश जैन, अरुण जैन और बीना जैन सवार थे, एटा से सहारनपुर अपने बहनोई के घर जा रहे थे।

धनोरा कट के पास टाटा हेक्सा गाड़ी स्कॉर्पियो के आगे चल रही थी। इसी दौरान हेक्सा गाड़ी के दाहिने अगले टायर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे स्कॉर्पियो चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए। इससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी साइड क्रॉस करते हुए सड़क से नीचे गिर गई।

वाहनों को नुकसान, सवार सभी सुरक्षित

हादसे में स्कॉर्पियो वाहन को काफी क्षति पहुंची है, जबकि टाटा हेक्सा की दाहिनी ओर कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यातायात सामान्य, पुलिस ने की मोर्चा संभालने की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया गया। दुर्घटना से मार्ग पर किसी प्रकार का जाम नहीं लगा और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया।











Post a Comment

Previous Post Next Post