Top News

राज्य मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे में घायल, एस्कॉर्ट गाड़ियां आपस में टकराईं


राज्य मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे में घायल, एस्कॉर्ट गाड़ियां आपस में टकराईं

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (माध्यमिक शिक्षा) गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में मंत्री की कार समेत काफिले की कुल तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। मंत्री गुलाब देवी को मामूली चोटें आईं, जिनका उपचार स्थानीय रामा अस्पताल में कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

छिजारसी चौकी के पास हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री गुलाब देवी मंगलवार दोपहर दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रही थीं। दोपहर के समय जब उनका काफिला राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी पुलिस चौकी के निकट पहुंचा, तभी काफिले के आगे एक सेंट्रो कार बैक हो रही थी,इसी दौरान एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी और अन्य वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे टक्कर में मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

मंत्री को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मंत्री को दूसरी गाड़ी के जरिए रामा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मामूली चोटों के बाद प्राथमिक उपचार दिया। दुर्घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे और मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली।



हादसे से जाम के हालात, चालक हिरासत में

हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित किया और काफिले को सुरक्षित आगे रवाना किया। वहीं, काफिले की टक्कर में शामिल वाहन चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए सीओ अनीता चौहान ने बताया कि"घटना की जांच की जा रही है। चालक हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि अचानक ब्रेक लगने के कारण टक्कर हुई। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"







Post a Comment

Previous Post Next Post