युवती को जंगल में इंजेक्शन देकर बंधक बनाया, तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
बहादुरगढ़ (हापुड़) - थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि तीन युवकों ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए, फिर इंजेक्शन देकर अर्धचेतन अवस्था में जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फोन कर बुलाया, बाइक पर ले गए जंगल
पीड़िता ने बताया कि घटना 5 जुलाई की रात करीब 10 बजे की है। गांव के ही पास के कस्बे पसवाड़ा निवासी युवक मनीष चौहान ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया। मनीष अपने साथी बाबू के साथ बाइक पर मौजूद था। दोनों उसे बहाने से गांव के बाहर सुनसान इलाके में ले गए, जहां पहले से जंगल के बीच एक स्थान चिन्हित था।
इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश, फिर बारी-बारी से किया दुष्कर्म
घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो उसके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ जातिसूचक गालियां भी दीं। अगले दिन सुबह आरोपित उसे गांव के पास छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता ने परिजनों को दी जानकारी, थाने पहुंच कर कराई रिपोर्ट दर्ज
डरी-सहमी पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह परिजनों के साथ थाना बहादुरगढ़ पहुंची। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनीष चौहान, बाबू और एक अज्ञात युवक के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ बोले – जल्द होगी गिरफ्तारी
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि "पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"







Post a Comment