Top News

जिला पंचायत सदस्य अर्जुन जाटव सहित चार पर मुकदमा दर्ज


जिला पंचायत सदस्य अर्जुन जाटव सहित चार पर मुकदमा दर्ज

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ (देहात)। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, असौड़ा निवासी सुशील सैनी पुत्र आशाराम सैनी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 7 जुलाई 2025 की शाम करीब 4:30 बजे वह अपने चाचा जयपाल सैनी के साथ खेतों पर जा रहा था। उसी दौरान सागर होटल जो कि जिला पंचायत सदस्य अर्जुन जाटव का है उसके पास पास होटल में कार्यरत गौरव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जब विरोध किया गया, तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपी होटल मालिक अर्जुन जाटव और अन्य आरोपी उसके मोहल्ले के ही हैं, इसलिए उसने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन इसके बाद मामला और गंभीर हो गया।


अगले दिन 8 जुलाई की सुबह करीब 8 बजे, प्रार्थी का बेटा हिमांशु जब खेत की ओर जा रहा था तो मोहल्ला चामुंडा तालाब के पास पहले से मौजूद नीरज और सोनू ने उसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो उसी दौरान जिला पंचायत सदस्य अर्जुन पुत्र बुध्दू भी मौके पर आ गया और तीनों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

इस पूरी घटना के बाद से पीड़ित परिवार भयभीत है। प्रार्थी सुशील सैनी ने थाना हापुड़ देहात में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







Post a Comment

Previous Post Next Post