Top News

बारिश बनी कहर: कच्चा मकान ढहा, एक की मौत, कई घायल



बारिश बनी कहर: कच्चा मकान ढहा, एक की मौत, कई घायल

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ / पिलखुवा - पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर खेड़ा गांव में शनिवार को मूसलाधार बारिश का कहर एक परिवार पर काल बनकर टूटा। बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय मकान के अंदर मौजूद कई लोग मलबे के नीचे दब गए।

स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया गया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि हादसे के काफी समय बीत जाने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या राहत टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर समय पर मदद पहुंचती तो शायद जान बचाई जा सकती थी।

गौरतलब है कि इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कच्चे मकान खतरे की जद में आ गए हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे मकानों का सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों को मदद दी जाए।








Post a Comment

Previous Post Next Post