Top News

बारिश में नहाते समय 9 साल का मासूम आरिब तालाब में डूबा, रेस्क्यू जारी



बारिश में नहाने की खुशी बनी मातम का कारण, बारिश में नहाते समय 9 साल का मासूम आरिब तालाब में डूबा, रेस्क्यू जारी

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

हापुड़ - गुरुवार को जिले के ग्राम सलाई में उस वक्त मातम छा गया, जब महज 9 साल का मासूम आरिब पुत्र नोसेर मिन्ना बारिश से खुश होकर तालाब में नहाने चला गया, लेकिन खुशी का वो पल चंद मिनटों में ग़म में बदल गया। पीर वाले तालाब में नहाते समय आरिब गहराई में चला गया और तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक, बारिश होने के कारण आरिब बेहद खुश था। वह तालाब के किनारे खेलने गया और बिना किसी को बताए तालाब में नहाने के लिए कूद पड़ा। बारिश के पानी से भरे तालाब की गहराई का अंदाजा उसे नहीं था, और देखते ही देखते वह डूब गया।


स्थानीय पुलिस और ग्रामीण कर रहे तालाब में तलाश

घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी ली जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

गांव में पसरा मातम, मां की हालत बिगड़ी

आरिब के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं। जो बारिश बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाती है, वही बारिश आज एक मासूम की जिंदगी निगल गई।







Post a Comment

Previous Post Next Post