सांसद अरुण गोविल की सौगात, दिव्यांगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
हापुड़ - केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अब ज़मीन पर असर दिखा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को हापुड़ ब्लॉक परिसर में दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित निःशुल्क सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में सांसद अरुण गोविल द्वारा चयनित लाभार्थियों को साइकिल रिक्शा वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत चिन्हित किया गया था। साइकिल रिक्शा पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर आत्मविश्वास और सम्मान की चमक साफ झलक रही थी।
सरकार हर जरूरतमंद के साथ – सांसद अरुण गोविल
सांसद अरुण गोविल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें सक्षम बनाना सरकार की प्राथमिकता है। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक असहाय न रहे। यही वजह है कि निःशुल्क उपकरण वितरण जैसी योजनाएं ज़मीनी स्तर पर संचालित की जा रही हैं।" उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सहायता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।
विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, जिला प्रशासन के अधिकारी, विभागीय कर्मचारी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सीडीओ ने कहा कि योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त करना है। शासन के निर्देशों के अनुसार भविष्य में भी ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सरकार की मंशा– सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि सरकार की मंशा केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर हर जरूरतमंद को लाभ दिलाना ही प्राथमिकता है। दिव्यांगजनों के लिए यह पहल आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने की दिशा में एक बड़ा प्रयास मानी जा रही है।







Post a Comment