Top News

कांवड़ियों की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक, चार जिलों में तैयार मोबाइल सुरक्षा चक्र

कांवड़ियों की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक, चार जिलों में तैयार मोबाइल सुरक्षा चक्र

न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा 

श्रावण मास में आगामी कांवड़ यात्रा के सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंडलायुक्त मेरठ श्री ऋषिकेश भास्कर यशोद और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को मेरठ परिक्षेत्र के तीन जनपदों – मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर में कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

अधिकारियों ने नहर पटरी कांवड़ मार्ग का विस्तार से भ्रमण किया जो मेरठ से बुलंदशहर होते हुए कांवड़ियों की प्रमुख आस्था यात्रा का मार्ग है। निरीक्षण के दौरान अंबकेश्वर महादेव मंदिर (अहार) पहुंचकर जलाभिषेक भी किया गया।

अस्थाई चौकियों से लेकर सुरक्षा मोबाइल तक – यात्रा को लेकर सतर्क प्रशासन

कांवड़ मार्गों पर अस्थाई पुलिस चौकियां स्थापित की जा रही हैं। साथ ही चौराहों पर बैरिकेडिंग, बिजली, प्रकाश और यातायात नियंत्रण की व्यवस्थाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। हर थाने व चौकी पर पुलिस बल को उनके कर्तव्यों के प्रति प्रशिक्षित किया जा रहा है।



ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं कि वे पूरी वर्दी में रहें, जनता के प्रति व्यवहार शालीन रखें, संदिग्धों पर नजर रखें और किसी भी स्थिति में संयम न खोएं। भीड़ नियंत्रण से लेकर मेडिकल सहायता, यातायात मार्गों की सुचारुता और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया है।

चारों जिलों में तैनात हो रही कांवड़ पुलिस मोबाइल टीमें

कांवड़ यात्रा के दौरान तत्काल सहायता और नियंत्रण के लिए मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों में कांवड़ पुलिस मोबाइल टीमें गठित की जा रही हैं। जनपद बागपत द्वारा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर से सुसज्जित मोबाइल टीमें तैयार कर ली गई हैं, जबकि अन्य जनपदों को अगले 48 घंटों में टीम गठन के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण में कई उच्च अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मेरठ के एसपी ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र, हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, एसडीएम गढ़ अंकित वर्मा, बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी चूक या ढिलाई पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।






Post a Comment

Previous Post Next Post