Top News

सगे भाई ने ही ली सगे की जान, गर्दन काटकर की हत्या



सगे भाई ने ही ली सगे की जान, गर्दन काटकर की हत्या

धौलाना क्षेत्र के शेखुपुर खिचरा गांव में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, आरोपी फरार

न्यूज एक्सपर्ट - फैज चौधरी

हापुड़ - थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर खिचरा में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले एक युवक ने आपसी विवाद के चलते अपने सगे भाई की दाव से गर्दन काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मजदूरी करते थे दोनों भाई, आपसी विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमित (35 वर्ष) पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर खुडलियां, थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई सौरभ के साथ शेखुपुर खिचरा गांव में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर सौरभ ने पास में रखा दाव उठाया और अमित की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य

घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पिलखुवा क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान और थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जल्द होगी गिरफ्तारी: पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपी सौरभ फरार है, लेकिन उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

हत्या के पीछे का वास्तविक कारण क्या था, पुलिस जल्द करेगी खुलासा।







Post a Comment

Previous Post Next Post