जर्जर पेड़ बना काल: पिता-बेटी की मौत, मां ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही
न्यूज एक्सपर्ट - सुशील शर्मा
पेड़ गिरने से पिता-बेटी की मौत, मां गंभीर… मेरठ में सड़क हादसे ने तोड़ दिया पूरा परिवार
ततीना मोड़ के पास हुआ दर्दनाक हादसा, जामुन के जर्जर पेड़ ने ली दो जिंदगियां
मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। परीक्षितगढ़ रोड स्थित ततीना मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक जर्जर जामुन के पेड़ के गिरने से बाइक सवार पिता और मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मोहल्ला कल्याण सिंह, अटोरा रोड मवाना निवासी उवेश, अपनी पत्नी शहजादी और तीन साल की बेटी निदा को लेकर बाइक से शाहजहांपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह परीक्षितगढ़ रोड के ततीना मोड़ के पास पहुंचे, वहां अचानक सड़क किनारे लगा एक पुराना जामुन का पेड़ उखड़कर उनके ऊपर गिर पड़ा।
तेज हवा के चलते जड़ से उखड़े पेड़ ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। सुनसान रास्ते पर कोई मदद तुरंत नहीं मिली। तीनों लगभग 30 मिनट तक पेड़ के नीचे दबे रहे। चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने पेड़ हटवाया और घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने सबसे पहले 3 वर्षीय निदा को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद उपचार के दौरान उवेश ने भी दम तोड़ दिया। शहजादी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
2018 में हुई थी शादी, परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, उवेश की शादी 2018 में हुई थी। वह कपड़ों का कारोबार करते थे और तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं। अब इस हादसे ने पूरा परिवार उजाड़ दिया है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे, प्रशासन मौन
स्थानीय लोगों ने बताया कि ततीना मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े कई पेड़ जर्जर स्थिति में हैं। पहले भी इस मार्ग पर हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कई बार शिकायतें की गईं, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते पेड़ की कटाई-छंटाई की जाती, तो इस मासूम बच्ची और पिता की जान बचाई जा सकती थी।







Post a Comment