News Expert - Ajay Verma
हापुड़ / पिलखुवा - लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला पुलिस की ओर से भव्य “रन फॉर यूनिटी–2025” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने स्वयं की। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों व पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर दौड़ लगाते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का मजबूत संदेश दिया।
थाना पिलखुवा क्षेत्रांतर्गत आयोजित यह दौड़ सुबह तड़के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पहले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया, फिर स्वयं दौड़ में शामिल होकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। रास्तेभर एसपी ने दौड़ते हुए लोगों को एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।
रन फॉर यूनिटी में पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी, स्थानीय युवकों और स्कूली छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग पर “एक भारत–श्रेष्ठ भारत”, “एकता में शक्ति है” जैसे नारे गूंजते रहे। आयोजन के बाद एसपी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि सरदार पटेल का सपना केवल एक राजनीतिक नारा नहीं था, बल्कि एक ऐसी भावना थी जो हर नागरिक के दिल में बसनी चाहिए। रन फॉर यूनिटी–2025 का उद्देश्य यही है कि हम खुद को एक बड़ा परिवार समझें। जहां धर्म, जाति, भाषा या क्षेत्र हमारी दूरी न बढ़ाएं बल्कि विविधताओं के बीच भी एकता की शक्ति को पहचानें। आज हमारे रिक्रूट आरक्षियों और पुलिस कर्मियों ने जिस उत्साह के साथ इस दौड़ में हिस्सा लिया है, वह संदेश देता है कि हापुड़ पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का भी काम करती है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि हमने सरदार पटेल के आदर्शों को धरातल पर उतारते हुए एकजुटता का एक नया संकल्प लिया है। मैं जनपद के प्रत्येक नागरिक से अपील करता हूँ कि वे नफरत से ऊपर उठकर भाईचारे और सद्भाव के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और भारत की शक्ति का आधार भी।”

















Post a Comment