News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय बर्तन व्यापारी वेदप्रकाश अग्रवाल (75 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पिता-पुत्र समेत चार लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, वेदप्रकाश अग्रवाल लंबे समय से ‘अंबा मेटल’ नाम से कसेरठ बाजार में बर्तन का व्यवसाय कर रहे थे। शनिवार देर शाम दुकान बंद कर वे सामान्य रूप से घर लौटे। रविवार सुबह करीब 8 बजे उनकी बहू श्वेता अग्रवाल रोजाना की तरह चाय देने कमरे में पहुंचीं, जहां वेदप्रकाश अग्रवाल अचेत अवस्था में पड़े मिले। श्वेता ने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुत्र अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। थोड़ी देर बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट फोरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चार व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं और उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।
कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनकी भूमिका की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
















Post a Comment