News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले ऐतिहासिक राजकीय गंगा मेले में इस वर्ष भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनज़र जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, तथा सभी बोर्डों के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए 3 नवंबर 2025 से 4 नवंबर 2025 तक अवकाश रहेगा। इन दो दिनों में जिले के किसी भी विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि गंगा मेले के दौरान गढ़मुक्तेश्वर एवं आसपास के मार्गों पर भारी ट्रैफिक दबाव और यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण छात्रों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय अनिवार्य हो गया। प्रशासन ने सभी विद्यालय संचालकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन करें। चेतावनी दी गई है कि यदि अवकाश अवधि में कोई भी विद्यालय खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इधर आदेश जारी होने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि मेले के दौरान मार्गों पर जाम लगना आम बात है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय पूरी तरह उचित है। गौरतलब है कि गढ़मुक्तेश्वर का कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते प्रशासन हर वर्ष विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू करता है।

















Post a Comment