Top News

बकरीद पर खुले में कुर्बानी करना पड़ा महंगा, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज


बकरीद पर खुले में कुर्बानी करना पड़ा महंगा, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

सुशील शर्मा 

हापुड़। बकरीद के पर्व पर खुले में कुर्बानी करना चार लोगों को भारी पड़ गया। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में खुले स्थान पर पशु की कुर्बानी करने पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध कानून का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब पुलिस टीम गांव सुल्तानपुर स्थित मदरसे के पास पहुंची, तो देखा कि कुछ लोग खुले में कुर्बानी कर रहे हैं, जो सरकारी दिशा-निर्देशों और कानून दोनों का उल्लंघन है।

पुलिस द्वारा मौके पर समझाने के बावजूद संबंधित व्यक्ति कुर्बानी करते रहे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, सभी चार आरोपी पशु अवशेषों को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से तत्काल एक गड्ढा खुदवाकर पशु अवशेषों को वहां दबवा दिया, ताकि माहौल बिगड़ने की कोई आशंका न रहे। पुलिस ने खुले में कुर्बानी देने के इस मामले में गांव ततारपुर निवासी मतीन त्यागी, नासिर, गुलजार और फुरकान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आती हैं। साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही बकरीद को लेकर निर्दिष्ट स्थलों पर ही कुर्बानी करने का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया था।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें शीघ्र ही न्यायिक हिरासत में ले लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं कानून का पालन करते हुए मनाएं, ताकि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक अशांति न फैले।



Post a Comment

Previous Post Next Post