ऑपरेशन शस्त्र के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध तमंचा संग बदमाश गिरफ्तार
सुशील शर्मा
हापुड़ - डीआईजी मेरठ रेंज के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे "ऑपरेशन शस्त्र अभियान" के तहत हापुड़ नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी रेवन फैक्ट्री के पास, बुलंदशहर रोड से की गई, जहां पुलिस नियमित गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान साकिब अंसारी उर्फ भेड़ पुत्र यामीन निवासी गली नंबर-5, रफीकनगर, मजीदपुरा, निकट मदनी मस्जिद, थाना हापुड़ नगर के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया और इसका इस्तेमाल कहां करना था।
ऑपरेशन शस्त्र की सराहनीय भूमिका
ऑपरेशन शस्त्र अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में अपराध और असलहों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाना है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हापुड़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि पुलिस प्रशासन अपराध मुक्त समाज की दिशा में प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में जिले में चल रही इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

Post a Comment