Top News

पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच जुम्मे की नमाज हुई सफल सम्पन्न


News Expert - Manohar Singh 

हापुड़। जिलेभर में शुक्रवार को जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


एसडीएम इला प्रकाश, सीओ वरुण मिश्रा और भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया। अधिकारियों का कहना था कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रही।

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने मस्जिदों और आसपास के इलाकों की ड्रोन से निगरानी की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों और इंटेलिजेंस टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रही।

जिले की करीब 150 मस्जिदों में हजारों की संख्या में नमाज अदा की गई। नगर क्षेत्र के अलावा गढ़मुक्तेश्वर, बहादुरगढ़, सिंभावली, बाबूगढ़, देहात, कपूरपुर, पिलखुवा, हाफिजपुर और धौलाना थाना क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रही। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती गई।

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह और एएसपी विनीत भटनागर लगातार थाना प्रभारियों से संपर्क में रहे। वे मौके की स्थिति की जानकारी लेते रहे और समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते रहे। नमाज अदा होने के बाद अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे शांति और भाईचारे को बनाए रखें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जिले में अमन-चैन कायम रखने के लिए हर स्तर पर सख्ती और सजगता जारी रहेगी।










Post a Comment

Previous Post Next Post