भारी व हल्के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय, 4 से 5 नवंबर तक रहेगा जीरो ट्रैफिक प्लान लागू
News Expert - Sushil Sharma
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) - ऐतिहासिक गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और वाहनों के दबाव को देखते हुए डीआईजी मेरठ रेंज के निर्देशन में जनपद हापुड़ पुलिस ने रूट डायवर्जन योजना जारी कर दी है, जो 2 नवंबर दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगी और 6 नवंबर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी।
यातायात पुलिस के अनुसार, मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में भारी और हल्के वाहनों के आवागमन के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि गंगा तट तक आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भारी वाहनों के लिए व्यवस्था
सभी प्रकार के बस, ट्रक, कैंटर, ट्रैक्टर और अन्य मालवाहक वाहन
दिनांक 02 नवंबर 2025 दोपहर 12 बजे से 06 नवंबर 2025 सुबह 6 बजे तक डायवर्जन मार्गों से ही चलेंगे।
हल्के वाहनों के लिए व्यवस्था
कार, टैक्सी, जीप आदि हल्के वाहन
03 नवंबर दोपहर 12 बजे से 06 नवंबर सुबह 6 बजे तक निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से चलेंगे।
यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर 4 और 5 नवंबर को "जीरो ट्रैफिक जोन" लागू किया जाएगा, ताकि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को निर्बाध आवागमन मिल सके।
बाहरी जनपदों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
1. दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन
दिल्ली → डासना → ईस्टर्न पेरिफेरल रोड → सिकंदराबाद → बुलंदशहर → नरौरा → डिबाई → बबराला → बहजोई → चंदौसी → मुरादाबाद।
2. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन
मेरठ → गवाना रोड → मीरापुर बैराज → बिजनौर → नगीना → धामपुर → कांठ → छजलैट → मुरादाबाद।
3. मुरादाबाद से दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन
(क) मुरादाबाद → कांठ → धामपुर → नगीना → बिजनौर → मीरापुर → मेरठ → गाजियाबाद।
(ख) अमरोहा/जोया → नूरपुर → हल्दौर → बिजनौर → मेरठ → गाजियाबाद।
4. गजरौला से दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन
गजरौला → धनौरा → चांदपुर → हल्दौर → बिजनौर → मेरठ → गाजियाबाद।
5. मेरठ से बुलंदशहर/संगल/रागपुर की ओर जाने वाले वाहन
मेरठ → किठौर → मुदाफरा → टियाला अंडरपास → ततारपुर → गुलावटी → नरौरा → बहजोई → चंदौसी।
आंतरिक (इनर डिस्ट्रिक्ट) रूट व्यवस्था
1. दिल्ली/हरियाणा/राजस्थान से मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन
लालकुआं → डासना → ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे → सिकंदराबाद → नरौरा → बबराला → बहजोई → चंदौसी → मुरादाबाद।
2. गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन
सोना पेट्रोल पंप → गुलावटी → नरौरा → बबराला → बहजोई → मुरादाबाद।
3. हापुड़ से बुलंदशहर/संभल/रामपुर की ओर जाने वाले वाहन
सोना पेट्रोल पंप → गुलावटी → नरौरा → बहजोई → मुरादाबाद।
4. अलीगढ़/बुलंदशहर से मेरठ/सहारनपुर की ओर जाने वाले वाहन
सोना पेट्रोल पंप → ततारपुर → टियाला अंडरपास → मेरठ।
5. मेरठ से बुलंदशहर/अलीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन
मेरठ → टियाला अंडरपास → ततारपुर → गुलावटी → अलीगढ़।
6. दिल्ली से लखनऊ/बरेली की ओर जाने वाली लंबी दूरी की बसें
स्याना से डायवर्ट कर बुलंदशहर → नरौरा → बहजोई → चंदौसी → बरेली → लखनऊ जाएंगी।
“गढ़ गंगा मेले में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी वाहन चालक से अनुरोध है कि वह पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर प्रवेश न करें।”
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर
हापुड़ कंट्रोल रूम: 9454403127
यातायात पुलिस हेल्पलाइन: 112
















Post a Comment