News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे ऐतिहासिक कार्तिक गंगा स्नान मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां चरम पर हैं। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जहां सुरक्षा व्यवस्था अभेद रही, वहीं सबसे बड़ी चुनौती यातायात प्रबंधन को भी पुलिस ने बखूबी संभाला। इस बार यातायात की कमान स्वयं टीआई छवीराम ने संभाली और अपनी मुस्तैदी से सड़कों पर जाम की संभावना तक को पनपने नहीं दिया।
गंगा मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। मौजूदा दौर में अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों से आते हैं, जिससे हाइवे और संपर्क मार्गों पर भारी दबाव बन जाता है। लेकिन पिछले दो कार्तिक मेलों में जिस तरह हापुड़ पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा, वह इस बार भी देखने को मिल रहा है कि कहीं लंबा जाम नहीं, न ही श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना करना पड़े।
रविवार को दीपावली के बाद जब अमरोहा, गजरौला और हापुड़ की ओर से भारी वाहन और निजी कारों की कतारें एनएच-09 पर बढ़ीं, तो कुछ ही देर में जाम की स्थिति बनने लगी। लेकिन टीआई छवीराम ने अपनी टीम के साथ तुरंत मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने खुद फील्ड में उतरकर छिजारसी टोल से लेकर अमरोहा बॉर्डर तक ट्रैफिक का जायजा लिया और हर बैरियर पर तैनात कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए।“वाहन रुकने न पाएँ, चाहे धीरे-धीरे चलें लेकिन ट्रैफिक बहाव बना रहना चाहिए।”उनकी सक्रियता का ही नतीजा रहा कि हापुड़ सीमा में वाहनों की लम्बी कतारें तो दिखीं, मगर कहीं भी ठहराव नहीं हुआ। सड़कों पर पुलिस कर्मी लगातार ट्रैफिक को डायवर्ट करते रहे और यातायात की गति बनाए रखी।
टीआई छवीराम ने बताया कि “कार्तिक गंगा स्नान मेला हमारे जनपद की प्रतिष्ठा से जुड़ा आयोजन है। लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए आते हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी यात्री या श्रद्धालु सड़क पर फंसे नहीं। हमने पूरी योजना पहले से तैयार कर रखी है ।हर रूट पर ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती, वैकल्पिक मार्ग और रीयल टाइम निगरानी की व्यवस्था की गई है। रविवार को अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने के बावजूद हमने जाम को पनपने नहीं दिया। यह हमारी टीम की सतर्कता और संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।”
टीआई ने बताया कि सभी यातायात कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे श्रद्धालुओं और यात्रियों से मृदुभाषी व्यवहार करें, मगर ड्यूटी के प्रति पूरी सख्ती बरतें। किसी भी स्थिति में हाइवे पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा। हम लगातार मौके पर रहकर यातायात की निगरानी कर रहे हैं, ताकि गंगा मेला पूरी तरह शांति, सुरक्षा और सुविधा के साथ सम्पन्न हो।”इस दौरान टीआई छवीराम के साथ दर्जनों यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे जिन्होंने धूप और थकान की परवाह किए बिना ड्यूटी निभाई। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेले के निरीक्षण के दौरानऔर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि इस बार गंगा स्नान मेले में “नो-जाम, नो-अवरोध” नीति पर सख्ती से अमल हो। उसी दिशा में टीआई छवीराम और उनकी टीम ने अपनी प्रतिबद्धता को साबित कर दिखाया है।















Post a Comment