News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उपैड़ा फ्लाईओवर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई।
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक (25 वर्ष) निवासी गांव रतुली, जिला शाहजहांपुर और उसके पड़ोसी गांव के अंकित (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करते थे। बीते 20 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टियां मनाने अपने घर आए थे और रविवार की सुबह वे दोनों बाइक से गुरुग्राम वापस जा रहे थे।
जब वे एनएच-09 स्थित उपैड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंकित को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतक अशोक अपने पीछे पत्नी छाया और दो नन्हीं बेटियां आस्था व अलका को छोड़ गया है। वहीं अंकित के परिवार में पत्नी पूनम, बेटा निखिल और बेटी दुर्गा हैं। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि “जनपद में सड़क सुरक्षा के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर रात में तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। दोषी ट्रक चालक को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस की ओर से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, दुर्घटना की खबर से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से एनएच-09 पर ब्लाइंड स्पॉट वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर और अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था की मांग की है।















Post a Comment