News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर स्थित ऐतिहासिक गंगा तट पहुंचे। उन्होंने यहां चल रहे कार्तिक मेला-2025 की तैयारियों का हेलिकॉप्टर से निरीक्षण किया। तत्पश्चात आरती स्थल पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और मेले के सफल आयोजन की कामना की।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर लगभग 1:15 बजे मेला स्थल पर बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरा। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
आरती स्थल पर की मां गंगा की पूजा
योगी आदित्यनाथ ने गंगा तट पर विधि-विधान से आरती कर प्रदेश की जनता के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि गढ़ गंगा मेला आस्था और परंपरा का पर्व है, इसलिए प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी न छोड़े। मुख्यमंत्री ने मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए कहा, “गंगा माता की कृपा से उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। स्वच्छता, सुरक्षा और सुगमता यही हमारी प्राथमिकता है।”
अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री सीधे मेला स्थल स्थित पुलिस लाइन के सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने मेले में यातायात, जल-निकासी, चिकित्सा, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए
मुख्य स्नान दिवस (5 नवंबर) को यातायात व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित हो।
कोई भी वाहन गंगा तट के आसपास अनावश्यक रूप से खड़ा न होने पाए।
मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश, पीने के पानी और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था रहे।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व PAC बल की तैनाती चौकन्नी रखी जाए।
ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी की जाए और नियंत्रण कक्ष हर समय सक्रिय रहे।
उन्होंने कहा, “हर अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन और स्नान कर सकें। मेले में सुरक्षा, स्वच्छता और सुगमता पर विशेष ध्यान दें। यह आयोजन हमारी संस्कृति और जन-आस्था का प्रतीक है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।”
गढ़ और तिगरी दोनों तटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा
गढ़मुक्तेश्वर में गंगा के एक तट पर कार्तिक मेला, जबकि दूसरे तट पर तिगरी मेला अमरोहा जिले की सीमा में आयोजित है। दोनों तटों को जोड़ने वाला अस्थायी पुल श्रद्धालुओं की सुविधा का प्रमुख माध्यम है। प्रशासन ने पुल पर आवाजाही और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। अमरोहा प्रशासन ने भी 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। 3 नवंबर से भारी वाहनों पर रोक और 4–5 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्गों से ही भारी वाहन निकाले जाएंगे।
2018 के बाद योगी का दूसरा दौरा
यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ गंगा मेला का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 2018 में पहुंचे थे और तभी इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया था। तब से राज्य सरकार हर वर्ष यहां व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष बजट जारी करती है।
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रही। गंगा घाटों, आरती स्थलों, पार्किंग स्थानों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर भारी पुलिस, पीएसी और महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है। डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल स्क्वायड और एंटी रोमियो दल लगातार गश्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस मेले में आते हैं, इसलिए “हर कदम पर अनुशासन, सेवा और संवेदना दिखनी चाहिए।”
















Post a Comment