News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - ऐतिहासिक गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 की तैयारियों को परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां गंगा तट पर मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर करीब एक बजे गाजियाबाद में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गढ़मुक्तेश्वर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मेला क्षेत्र को घेर लिया है।
गंगा मेले की तैयारियों का लेंगे विस्तृत फीडबैक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 की तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था जैसी तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे। मुख्यमंत्री का फोकस इस बार “स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम मेला” के संकल्प पर रहेगा। उन्होंने पूर्व में भी निर्देश दिए थे कि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की गुंजाइश न रहे।
अधिकारियों ने रात भर की तैयारियां
मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मेला क्षेत्र में रात तक निरीक्षण किया। एएसपी विनीत भटनागर, एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर और सीओ ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने देर रात अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों को अंतिम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मेला क्षेत्र में सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन संदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हेलीपैड, मार्ग सुरक्षा, बैरिकेडिंग, स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
गंगा मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें भी तैनात की जा रही हैं। पुलिस बल की अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई दिक्कत न हो। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किया गया है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल निरीक्षण नहीं, बल्कि संदेश भी
मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा प्रशासनिक समीक्षा के साथ-साथ एक संदेश भी है कि प्रदेश सरकार धार्मिक आयोजनों को संवेदनशीलता और सशक्त प्रबंधन के साथ सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा यह मेला मुख्यमंत्री की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।














Post a Comment