Top News

हापुड़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का किया स्थानांतरण


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - जनपद हापुड़ में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा पुलिस कार्यप्रणाली में दक्षता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने देर रात बड़े पैमाने पर निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, जिले के कई थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, व विभिन्न सैलों में तैनात अधिकारी बदले गए हैं। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने नवनियुक्त स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और स्थानीय जनता से बेहतर समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दें।

निरीक्षक स्तर पर प्रमुख परिवर्तन

1. निरीक्षक महेन्द्र सिंह - थाना सिम्भावली से स्थानांतरित होकर प्रभारी डीसीआरबी / रिट सेल बनाए गए।

2. निरीक्षक सुरेश - पीआरओ पुलिस अधीक्षक से हटाकर प्रभारी निरीक्षक थाना सिम्भावली नियुक्त।

3. निरीक्षक मनीष चौहान - थाना हाफिजपुर से थाना धौलाना के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए।

4. निरीक्षक श्यौपाल सिंह - वाचक पुलिस अधीक्षक से थाना पिलखुवा भेजे गए।

5. निरीक्षक पटनीश - थाना पिलखुवा से स्थानांतरित होकर थाना हापुड़ देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई।

6. निरीक्षक नीरज कुमार - थाना धौलाना से प्रभारी गढ़ मेला बनाए गए।

7. निरीक्षक रघुराज सिंह — डीसीआरबी/रिट सेल से स्थानांतरित होकर वाचक पुलिस अधीक्षक बने।

उपनिरीक्षक स्तर पर तबादले

उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार चौकी जदीद, थाना हापुड़ नगर से थानाध्यक्ष हाफिजपुर बनाए गए।

उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, योगेन्द्र कुमार, मौ० कासिम अंसारी, रमेश राठी, मुकेश कुमार, राममेहर सिंह, नफीस अहमद, सोनू कुमार, नरेश त्यागी, जयकुमार राठी, योगेश कुमार, उदयवीर सिंह, संजीव कुमार, नरेन्द्र कुमार, ओमवीर सिंह, प्रदीप बालियान, चमन सिंह, अनिल तालान, हरवीर सिंह अत्री समेत कई अधिकारियों को पुलिस लाइन्स से विभिन्न थानों पर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

वहीं उपनिरीक्षक राहुल अत्री का साइबर क्राइम थाना स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया गया है।

चौकी प्रभारियों में भी बदलाव

उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह को थाना बाबूगढ़ से हटाकर प्रभारी चौकी नगौला, थाना हापुड़ नगर बनाया गया।

वरूण कुमार को प्रभारी चौकी छिजारसी, थाना पिलखुवा से प्रभारी चौकी यूपीएसआईडीसी, थाना धौलाना भेजा गया।

रंजीत सिंह को थाना हापुड़ नगर से प्रभारी चौकी कोठी गेट का दायित्व दिया गया।

विनीत उपाध्याय को पुलिस लाइन्स से थाना हापुड़ नगर में तैनाती दी गई।

गौरव वशिष्ठ को थाना हाफिजपुर से हटाकर पीआरओ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।

इसके अलावा कई चौकी प्रभारी जैसे प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, नरेन्द्र कसाना, रमेश चन्द्र, अतुल कश्यप, अजीत सिंह, मनोज अहलावत, प्रेम किशोर राजावत, मनीष बालियान को भी विभिन्न थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में अपराध की रोकथाम, जनता की समस्याओं के समाधान और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने ने कहा “जनपद हापुड़ में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए यह रूटीन प्रक्रिया है। स्थानांतरण का उद्देश्य कार्यकुशलता और जवाबदेही बढ़ाना है। सभी अधिकारी अपने नए कार्यक्षेत्र में आम जनता से जुड़कर पुलिस की छवि को और मजबूत करें।”








Post a Comment

Previous Post Next Post