News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - थाना बहादुरगढ़ पुलिस की टीम ने बुधवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अबुजर पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहम्मदपुर रुस्तमपुर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोचकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, तथा एक स्कूटी बरामद हुई है।
चेकिंग के दौरान रोकने पर शुरू की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, थाना बहादुरगढ़ पुलिस देर रात अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
हिस्ट्रीशीटर निकला बदमाश अबुजर
घायल बदमाश की पहचान अबुजर के रूप में हुई है, जो थाना बहादुरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वह मु0अ0सं0 244/2025 धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3), 110 बीएनएस व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ हापुड़, बिजनौर और हरियाणा राज्य में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि “जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को देखते ही भागने और फायरिंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बहादुरगढ़ पुलिस ने साहसिक कार्रवाई कर एक कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह हापुड़ पुलिस की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है। आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।”
पुलिस ने मौके से बरामद हथियार को कब्जे में लेकर बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।















Post a Comment