News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - दशहरे के अवसर पर रामलीला मैदान में उमड़ने वाली भारी भीड़ और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। पुलिस की ओर से गुरुवार शाम 4 बजे से शुक्रवार सुबह तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। निजामपुर से आने वाले ट्रक और अन्य भारी वाहन अब हाईवे से डायवर्ट किए जाएंगे।
शहर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में इस बार भी रावण दहन शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे होगा। परंपरा के अनुसार पूरी रात रामलीला का मंचन चलता है, जिसके बाद अलसुबह रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाता है। इस अवसर पर न केवल शहर बल्कि आसपास के गांवों से भी हजारों लोग मेले में पहुंचते हैं। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग प्रायः ट्रैक्टर-ट्रॉली और निजी वाहनों से आते हैं, जिसके कारण मेरठ रोड तिराहे से रामलीला मैदान तक अक्सर लंबा जाम लग जाता है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर छविराम सिंह ने गुरुवार को निजामपुर तिराहा, बुलंदशहर रोड गोलचक्कर और गढ़ रोड स्थित ततारपुर चौराहे का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। खासकर मेरठ रोड तिराहे पर सबसे अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे, ताकि भीड़भाड़ को नियंत्रित किया जा सके।
इस बार दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग दिल्ली रोड पर निर्धारित की गई है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर छविराम सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ से बचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। दिल्ली रोड पर बनाई गई पार्किंग व्यवस्था का उद्देश्य मेला स्थल के आसपास जाम की स्थिति को रोकना है।
यह रहेगा रूट डायवर्जन
भारी वाहन: निजामपुर चेकपोस्ट से आने वाले ट्रक आदि वाहनों को सीधे शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इन्हें ततारपुर चौराहे से होकर निकाला जाएगा।
मेले में आने वाले वाहन: निजामपुर चेकपोस्ट से आने वाले मेले के वाहन केवल एसएसवी कॉलेज तक आ सकेंगे। यदि किसी को आगे जाना है तो कॉलेज से यू-टर्न लेकर सोना पेट्रोल पंप (बुलंदशहर रोड) से शहर में आना होगा।
दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले वाहन: मेरठ रोड और गढ़ रोड से आने वाले वाहन बुलंदशहर रोड होते हुए सोना पेट्रोल पंप व ततारपुर से बाहर निकलेंगे।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें। सहयोग से न केवल जाम से बचा जा सकेगा, बल्कि दशहरे के पर्व का आनंद भी सुरक्षित वातावरण में लिया जा सकेगा।















Post a Comment