News Expert - Ajay Verma
हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव इमटौरी में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। यहां पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि 30 वर्षीय युवक सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी संतोष उर्फ आभा के मायके पक्ष के लोगों ने न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि जबरन जहरीला पदार्थ भी पिला दिया।
विवाद के बाद पहुंचे मायके वाले
जानकारी के अनुसार, एक अक्टूबर की शाम सोनू का अपनी पत्नी संतोष से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच संतोष ने फोन कर अपने मायके वालों को बुला लिया। बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र के मानचीपुरु गांव से पहुंचे संतोष के परिजनों ने कथित रूप से सोनू को घर से बाहर खींचकर सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उसे जबरन जहरीला पदार्थ भी पिला दिया गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
पिटाई से सोनू की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात में उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में सोनू की पिटाई दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी वीडियो में खुद सोनू आरोप लगा रहा है कि पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जबरन जहरीला पदार्थ पिलाया। इन वीडियो ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
परिजनों की मांग, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
मृतक सोनू के पिता सुखबीर और परिवारजन हाफिजपुर थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि संतोष के पिता, भाई और साढ़ू ने साजिशन उनके बेटे की जान ली है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की ओर से क्या कहा गया
हाफिजपुर थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।











Post a Comment