Top News

एटीएस पुलिस ने की फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे रोहिंग्या नागरिक की गिरफ्तारी


News Expert - Ajay Verma 

हापुड़ - जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने एक रोहिंग्या नागरिक को हिरासत में लिया है, जो लंबे समय से भारत में अवैध रूप से रह रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान सैयद हुसैन के रूप में हुई है।

फर्जी पहचान पत्र और मोबाइल बरामद

एटीएस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह भारत में शरण लेने के नाम पर आया था, लेकिन अपनी वास्तविक पहचान छिपाने के लिए उसने नकली पहचान पत्र तैयार करा लिए थे।

खुफिया एजेंसियों की थी नजर

खुफिया विभाग को उसकी गतिविधियों पर पहले से संदेह था। लगातार निगरानी के बाद बुधवार को धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव से उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस भी एहतियातन चौकसी बढ़ा दी है।

नेटवर्क की जांच में जुटी एजेंसियां

एटीएस सूत्रों ने बताया कि बरामद मोबाइल और फर्जी आईडी की गहन जांच की जा रही है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या वह अकेले भारत में रह रहा था या उसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। साथ ही, उसके नेटवर्क और संभावित संपर्कों का भी पता लगाया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता

अधिकारियों का कहना है कि यह भी जांच का विषय है कि भारत में उसकी मौजूदगी का उद्देश्य सिर्फ शरण लेना था या इसके पीछे कोई अन्य गतिविधि छिपी हुई थी। एटीएस और खुफिया विभाग अब उसके पूरे बैकग्राउंड को खंगालने में जुट गए हैं।











Post a Comment

Previous Post Next Post