News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। शुक्रवार तड़के हापुड़-ततारपुर बाईपास पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब टाइल्स से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित बच निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहा ट्रक जैसे ही तातारपुर गुरुकुल के सामने पहुंचा, अचानक चालक को झपकी आ गई। नियंत्रण खोते ही ट्रक तेज रफ्तार में सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर पड़ा। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टाइल्स बिखर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में ट्रक चालक बृजमोहन मीण और परिचालक जगबीर सिंह को हल्की चोटें आईं। दोनों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिलवाया गया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे की वजह से कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर हाईवे पर यातायात सुचारु बनाए रखा। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि यह बड़ी राहत की बात है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










Post a Comment