Top News

बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान शातिर बदमाशों के एक गिरोह को धर दबोचा। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य को दबोच लिया गया। मौके से पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, चोरी किए गए मंदिरों के घंटों के टुकड़े, चोरी करने के उपकरण और एक आई-20 कार बरामद की।

घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई है

1. आस मोहम्मद पुत्र उमर मोहम्मद (घायल)

2. सद्दाम खान पुत्र शाहिद खान (घायल)

3. योगेश पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम गिनोरा शेख, थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलंदशहर

घायल बदमाशों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने हाफिजपुर और बाबूगढ़ क्षेत्र के कई मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उनके कब्जे से चोरी किए गए घंटों के टुकड़े और चोरी करने के उपकरण भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने बताया कि “जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बदमाश चाहे जितने भी शातिर हों, पुलिस से बच नहीं पाएंगे।” पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा है कि मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।










Post a Comment

Previous Post Next Post