News Expert - Manohar Singh
हापुड़। जिले की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक विशेष पहल की जा रही है। 3 अक्टूबर को हापुड़ शहर में महिलाओं और छात्राओं के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आर्य कन्या महाविद्यालय परिसर में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
एआरटीओ (प्रवर्तन) छवि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का आयोजन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और जनसुविधा केंद्र (सीएससी) के सहयोग से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न केवल सुरक्षित ढंग से वाहन चलाना सिखाना है, बल्कि उन्हें लर्नर लाइसेंस और आगे चलकर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस दिलाना भी है।
महिलाओं में बिना लाइसेंस वाहन चलाने की समस्या
एआरटीओ ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही वाहन चलाती हैं। कई छात्राएं कॉलेज या कोचिंग आने-जाने के लिए दोपहिया वाहन का प्रयोग करती हैं, लेकिन उनके पास वैध लाइसेंस नहीं होता। यह स्थिति न केवल कानूनन गलत है, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में उनके लिए गंभीर समस्या भी खड़ी कर सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एक महीने का कोर्स और लर्नर लाइसेंस सुविधा
इस शिविर में प्रशिक्षकों की देखरेख में महिलाओं और छात्राओं को कम से कम एक महीने का ड्राइविंग कोर्स कराया जाएगा। इसके साथ ही, लर्नर लाइसेंस बनाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
लर्नर लाइसेंस के लिए आधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी होंगे।
दोपहिया वाहन के लिए 200 रुपये तथा दोपहिया व चारपहिया (निजी वाहन) दोनों के लिए 350 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब लाइसेंस की प्रक्रिया फेसलेस कर दी गई है। यानी आवेदकों को परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं, बल्कि ऑनलाइन ही लर्नर लाइसेंस बन सकेगा। इससे महिलाओं और बालिकाओं को आसानी होगी और समय की बचत भी होगी।
एआरटीओ छवि चौहान ने कहा कि “इस शिविर का उद्देश्य केवल वाहन चलाना सिखाना नहीं है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है। जब महिलाएं वैध लाइसेंस के साथ सड़क पर उतरेंगी तो यह उनके सम्मान और सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।” उन्होंने जिले की महिलाओं और छात्राओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर लाभ उठाएं।














Post a Comment