News Expert - Ajay Verma
धौलाना। थाना क्षेत्र के ग्राम उदयरामपुर नगला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार अचानक अनियंत्रित होकर हसनपुर रजवाहे में गिर गई। कार में सवार तीन लोग पानी में फंस गए थे, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के गांव सकलपुरा निवासी मनोज कसाना अपने दो साथियों के साथ इलेक्ट्रिक कार से गौतमबुद्धनगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार उदयरामपुर नगला गांव के पास हसनपुर रजवाहे की पटरी पर बनी पुलिया से गुज़री, अचानक संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे रजवाहे में जा समाया।
हादसे के दौरान कार में बैठे तीनों लोग अंदर ही फंस गए। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े और बिना देर किए पानी में कूद गए। ग्रामीणों ने कार के दरवाजे खोलकर तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद सामूहिक प्रयासों से वाहन को भी बाहर खींच लिया गया। सौभाग्य से उस समय रजवाहे में पानी का स्तर कम था, जिससे बचाव कार्य आसान हो सका और जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि रजवाहे पर बनी पुलिया संकरी और फिसलन भरी है। इसी कारण आए दिन यहां वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं और बैरिकेडिंग लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बचाव नहीं किया जाता, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।














Post a Comment