News Expert - Ajay Verma
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बुलेट बाइक पकड़ी, जिसकी नंबर प्लेट पर नंबर की जगह 'रावण' लिखा हुआ था। बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने मौके पर रोक लिया। पूछताछ में युवकों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और युवकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जैसे ही पुलिस टीम ने बाइक देखी, तुरंत रोका गया। बाइक चला रहे युवक की पहचान समयपुर निवासी शिवा के रूप में हुई। उसने बताया कि वह अपने भाई के साथ मोबाइल खरीदने बाजार आया था। लेकिन बाइक पर लिखे 'रावण' शब्द के संबंध में वह कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका।
प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट कहा कि सरकार की ओर से जातिसूचक और आपत्तिजनक शब्दों का वाहनों की नंबर प्लेट पर प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर अपनी पहचान जताने या दिखावा करने के लिए ऐसे शब्द लिखते हैं। यह सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है और इसके लिए जुर्माने व कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
उन्होंने चेतावनी दी कि “नंबर प्लेट पर केवल पंजीकृत संख्या ही अंकित की जा सकती है। नाम, जातिसूचक शब्द या उपनाम लिखना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई दोबारा इस तरह की हरकत करता पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि अब भी कई वाहन चालक ऐसे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। बाइक, कारों और ट्रैक्टरों पर जातिसूचक शब्द, उपनाम या उपाधि लिखना आम देखा जा सकता है। जबकि पुलिस और सरकार लगातार ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के आदेश जारी कर चुकी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यदि किसी वाहन पर जातिसूचक या भड़काऊ शब्द लिखे पाए गए तो न सिर्फ वाहन जब्त होगा बल्कि वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।














Post a Comment