News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। भाजपा प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दिए जाने के विरोध में आज हापुड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर हापुड़ कोतवाली नगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली परिसर में “राहुल गांधी जिंदाबाद”, “तानाशाही नहीं चलेगी”, “भाजपा मुर्दाबाद” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
राकेश त्यागी ने भाजपा पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा अब पूरी तरह घबराहट और बौखलाहट की स्थिति में है। राहुल गांधी ने देश के सामने भाजपा की वोट चोरी की सच्चाई उजागर कर दी है, और इसी घबराहट में भाजपा के प्रवक्ता अब धमकियों और डराने की राजनीति पर उतर आए हैं। भाजपा के नेता जान लें राहुल गांधी को न कोई धमकी डरा सकती है, न कोई डर रोक सकता है। वो उस सच की आवाज़ हैं, जो जनता के दिल में बसती है। बिहार चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने वाला है, जनता अब परिवर्तन चाहती है। इसी डर से भाजपा के नेता असंवेदनशील और अमर्यादित बयान देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
राकेश त्यागी ने कहा भाजपा अब पूरी तरह बौखला चुकी है। जिस पार्टी के पास अब जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं बचा, वही अब देश के नेताओं को धमकियों के ज़रिए डराने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी देश की आवाज़ हैं, करोड़ों युवाओं की उम्मीद हैं और भाजपा के प्रवक्ता द्वारा उन्हें गोली मारने जैसी अमर्यादित धमकी देना न सिर्फ निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।
हम भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। राहुल गांधी देश की आशा और युवाओं की उम्मीद हैं उन्हें धमकाना पूरे लोकतंत्र को धमकाने जैसा है। कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। अगर आरोपी प्रवक्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।”
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने और विपक्ष की आवाज़ कुचलने का आरोप लगाया। कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा प्रवक्ता को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेशभर में भाजपा विरोधी प्रदर्शन किए जाएंगे।















Post a Comment