Top News

जेएमएस ग्रुप की "फ्रेशर पार्टी उमंग 2025" में छात्रों का जोश चरम पर, रंगारंग कार्यक्रमों ने किया सबको मंत्रमुग्ध


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ में आयोजित बहुप्रतीक्षित फ्रेशर पार्टी “उमंग 2K25” शुक्रवार को उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विभिन्न संकायों बीसीए, बीबीए, बीए, बीएएलएलबी, बीकॉम, बीएससी (बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/बायोटेक), बीपीईएस, बीटेक, बीफार्मा, डीफार्मा, पॉलिटेक्निक, एलएलबी, एमबीए और एमसीए में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित इस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

शुभारंभ अवसर पर फाउंडर चेयरमैन श्री राकेश सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सचिव डॉ. रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ. धीरज सैनी, डीन इंजीनियर शीबा खालिद, डीएसडब्ल्यू विशाल त्यागी, चीफ प्रॉक्टर आशीष त्यागी, एंटी-रैगिंग हेड अंकित नागर, डॉ. निधि मलिक, प्रो. (डॉ.) ए.के. चौहान तथा अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

छात्रों ने एक महीने की मेहनत से किया शानदार प्रदर्शन

डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) सुभाष गौतम ने बताया कि विद्यार्थी पिछले एक माह से इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे थे। श्री राकेश सिंघल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “फ्रेशर पार्टी केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि नई शुरुआत का अवसर है। यह छात्रों के बीच आपसी सहयोग, सम्मान और वरिष्ठों से सीखने की भावना को मजबूत करती है।”

सचिव डॉ. रोहन सिंघल ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के शैक्षिक जीवन में एक सकारात्मक कदम है और संस्थान सदैव छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में टीम वर्क, अनुशासन और सामाजिक संबंधों की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, नाटक, गायन, फैशन शो एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मिस्टर एवं मिस फ्रेशर 2025 बने ये छात्र

सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष अंकिता शर्मा द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार रहे

ग्रुप A (CCSU)

मिस्टर फ्रेशर: एलिश कसाना (बीबीए प्रथम वर्ष)

मिस फ्रेशर: इज़ाम अली (बीबीए प्रथम वर्ष)

बेस्ट कॉस्ट्यूम: प्रगति (बीबीए प्रथम वर्ष)

बेस्ट पर्सनालिटी: वंशिका (बीबीए प्रथम वर्ष)

ग्रुप B (AKTU)

मिस्टर फ्रेशर: ध्रुव सिरोही (बीफार्मा प्रथम वर्ष)

मिस फ्रेशर: बुशरा (बीफार्मा प्रथम वर्ष)

बेस्ट पर्सनालिटी: मोहम्मद अनश (कोर्स विवरण उपलब्ध नहीं)

ग्रुप C (PG)

मिस्टर फ्रेशर: अजय (एमबीए प्रथम वर्ष)

मिस फ्रेशर: कृतिका (एमबीए प्रथम वर्ष)

निर्णायक मंडल में मिस सुमैरा अंसारी (एग्जामिनेशन इंचार्ज, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल) और मिस शीतल शर्मा (डायरेक्टर, देवा डांस एकेडमी) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों, छात्रों और स्टाफ के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। सभी फ्रेशर्स को उपहार भी भेंट किए गए। प्राचार्य डॉ. धीरज सैनी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मिस तान्या शर्मा (प्राध्यापिका, बीकॉम), श्वेता (बीसीए द्वितीय वर्ष) और अमान (बीफार्मा द्वितीय वर्ष) ने अत्यंत प्रभावी तरीके से किया।












Post a Comment

Previous Post Next Post