News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - कठोर सनसनीखेज वारदात में किठौर रोड स्थित एक छोटी सी कैंटीन पर हुए झगड़े ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। अंडे के पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी में महज कुछ ही देर में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और अस्पताल पहुंचते ही भतीजा अरमान की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया है।
मृतक अरमान के चाचा जुल्फिकार ने थाना हापुड़ देहात में लिखित शिकायत दी है। उनकी शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने मोहल्ला अहसान नगर, असौड़ा निवासी अमन व उसके छोटे भाई आदिश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम-बनाकर तलाशी शुरू कर दी गई है।
जुल्फिकार ने बताया कि 3 नवम्बर की रात करीब 9 बजे वे अपनी कैंटीन ‘उवेश गुलजार कन्फेक्शनरी’ पर अंडे बेच रहे थे। उनके साथ अरमान और जीजा गुलजार भी मौजूद थे। इसी दौरान मोहल्ले के दो युवक अमन और आदिश अंडे लेने आए। पैसे मांगे जाने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर गुस्से में अमन ने अचानक अरमान पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अरमान को मौजूद लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अरमान की मौत की खबर पाते ही परिजन और मोहल्लेवासी अस्पताल पहुंच गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग और दुकानदार घटनास्थल पर जमा हो गए और परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की। मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया। परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की लोकेशन पता करने के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा कर देंगे। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और मोबाइल लोकेशन की मदद से जांच तीव्रता से चल रही है।” क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
स्थानीय निवासी व व्यापारी घटना को देखकर चिन्तित हैं। कई लोगों ने कहा कि रोज़मर्रा के मामूली विवादों को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए। एक पड़ोसी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह बहुत दुखद है कि पैसे के मामूली झगड़े ने किसी का जीवन ले लिया। हम चाहते हैं कि प्रशासन आरोपियों को जल्दी पकड़े ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगे।”
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या (धारा 302) व फरार होने से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में हथियार की बरामदगी तथा वार की स्थिति पर भी ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि यह घटना केवल व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा का मसला भी बन चुकी है।


















Post a Comment