News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - दादरी गांव में दिनदहाड़े हुई पशु क्रूरता की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने सड़क पर बैठे एक कुत्ते को बेरहमी से इतना पीटा कि कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक हाथ में मोटा डंडा लिए कुत्ते के पास पहुँचता है। कुत्ता शांत बैठा रहता है, लेकिन आरोपी बिना किसी उकसावे के उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर देता है। लगातार प्रहारों से घायल कुत्ता तड़पता रहा और दर्द से चीखता रहा। थोड़ी ही देर में वह वहीं सड़क पर दम तोड़ देता है। पास से गुजर रहे लोग इस घटना से स्तब्ध रह गए। कुछ ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी कुत्ते को मारने के बाद मौके से भाग खड़ा हुआ।
घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ ही घंटे में वीडियो सैकड़ों लोगों तक पहुँच गया और पशु प्रेमियों, समाजसेवियों और आम लोगों में भारी रोष फैल गया। कई लोगों ने पुलिस को टैग कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर दबाव बढ़ते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान की जा रही है। संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी है। उन्होंने कहा “ऐसी क्रूरता किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
दादरी गांव में यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता अक्सर वहीं सड़क किनारे बैठता था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था। कई लोगों ने कहा कि ऐसी बर्बरता करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बेजुबान जानवरों पर हाथ उठाने की हिम्मत न करे। पुलिस ने इलाके में दो टीमें तैनात की हैं जो आरोपी की संभावित लोकेशन पर लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं पशु कल्याण संगठनों ने भी मामले का संज्ञान लेकर शिकायत दी है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

















Post a Comment