डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, हाई वोल्टेज लाइन हटाने को 40 हजार देने का प्रस्ताव
सुशील शर्मा
हापुड़ - विकासखंड सिंभावली के ग्राम मुरादपुर में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी अनेक समस्याएं रखते हुए अधिकारियों से समाधान की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्कूल के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन को हटाने हेतु अपने राइफल खाते से ₹40,000 की धनराशि देने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इस लाइन को प्राथमिकता पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीणों ने रखी ये प्रमुख समस्याएं:
पेयजल संकट
बिजली की अनियमित आपूर्ति
शौचालयों की सफाई व्यवस्था
श्मशान घाट व कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा
पानी की निकासी व जलभराव
बच्चों का टीकाकरण व कुपोषण
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, अन्यथा आगामी निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों के लिए खेल मैदान का प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देश दिए कि ग्राम में खाली पड़ी सरकारी भूमि को चिन्हित कर एक स्थान को खेल मैदान के लिए आरक्षित किया जाए।
गंगा एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा
उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देशित किया गया कि जिन किसानों की भूमि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में गई है और अभी तक मुआवजा नहीं मिला, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।
टीकाकरण व पोषण अभियान की तैयारी के निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान व आशा कार्यकर्ताओं को मिलकर गाँव में टीकाकरण अभियान चलाने तथा कुपोषित बच्चों को पोषित श्रेणी में लाने के लिए विशेष योजना लागू करने के निर्देश दिए गए।
जन चौपाल में उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सिंभावली, ग्राम प्रधान सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment