Top News

आवारा पशु की टक्कर से भाई-बहन गंभीर रूप से घायल

आवारा पशु की टक्कर से भाई-बहन गंभीर रूप से घायल

आरिफ कस्सार 

मेरठ मेडिकल किया गया युवती को रेफर, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

धौलाना (हापुड़)।
थाना क्षेत्र धौलाना के नारायणपुर बास्का मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक सवार भाई-बहन आवारा पशु से टकराकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से युवती की हालत गंभीर देख उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, कस्बा धौलाना निवासी अनस पुत्र लियाकत अपनी बहन सन्नो के साथ हापुड़ स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक तहसील धौलाना क्षेत्र स्थित गांव नारायणपुर बास्का के मिल्क रोड पर स्थित सरकारी स्कूल के पास पहुंची, अचानक एक आवारा पशु खेत से भागता हुआ सड़क पर आ गया और उनकी बाइक से टकरा गया।


टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे अनस और उसकी बहन सन्नो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनों को धौलाना सीएचसी पहुंचाया।

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सन्नो की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं पर लगाम लगाई जाए, ताकि इस तरह के हादसे दोबारा न हों।

Post a Comment

Previous Post Next Post