मेरठ परिक्षेत्र में पुलिस की सख्ती रंग लाई: मुठभेड़ों से लेकर हत्याओं के खुलासे तक, अपराधियों पर कसा शिकंजा
सुशील शर्मा
हापुड़ /मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ परिक्षेत्र में 06 जून 2025 को अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा पूरी तरह से कसता दिखाई दिया। पूरे परिक्षेत्र में विभिन्न जिलों की पुलिस व स्वाट टीमों द्वारा की गई कार्रवाइयों में कई अहम सफलता हाथ लगी। पुलिस अधीक्षकगण के नेतृत्व में चलाए जा रहे "ऑपरेशन शस्त्र" और "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए।
मेरठ: मुठभेड़ में तीन गौतस्कर दबोचे, एक घायल
थाना भावनपुर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर गौतस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और पल्सर बाइक बरामद की।
गुलावठी: चोरी के एसीएम के साथ बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार
थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गोली लगी, जिसके पास से अवैध असलहा, बाइक और चोरी किया गया एसीएम बरामद किया गया।
नौचन्दी: मोबाइल दुकान में सेंधमारी करने वाले तीन गिरफ्तार
थाना नौचन्दी पुलिस व स्वाट नगर की टीम ने मोबाइल दुकान की दीवार तोड़कर चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को दबोचा। इनके कब्जे से सात मोबाइल और ₹6,700 नकद बरामद हुए।
परतापुर: युवती की सिरकटी लाश का खुलासा, पांच गिरफ्तार
रजवाहे से मिली युवती की सिरकटी लाश के मामले में पुलिस ने बाल अपचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
पिलखुवा: सूटकेस में मिली महिला की लाश का खुलासा
पिलखुवा पुलिस और स्वाट टीम ने सिखेड़ा बम्बे में मिले महिला के सूटकेस कांड का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक और कर्ज की वजह सामने आई। घटना में प्रयुक्त कार, महिला का बैंक व निजी दस्तावेज भी बरामद हुए।
सिम्भावली: युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना सिम्भावली पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।
हाफिजपुर: साइबर सेल ने 60 हजार रुपये पीड़ित को दिलाए वापस
फोन-पे के जरिए ठगी के शिकार पीड़ित को साइबर सेल हाफिजपुर ने तत्परता दिखाते हुए 60,000 रुपये की पूरी धनराशि वापस दिलाई। पुलिस की मुस्तैदी पर पीड़ित ने आभार जताया।
बागपत: दुष्कर्म व छेड़छाड़ के पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
थाना बालैनी, चांदीनगर, खेकड़ा व बड़ौत पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में वांछित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
बुलंदशहर: तीन एनडीपीएस मामलों में दोषियों को सजा
"ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत बुलंदशहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तीन मामलों में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को जेल में बिताई गई अवधि और जुर्माने की सजा दिलवाई।

Post a Comment