Top News

साइबर सेल ने दिलाया न्याय: फोन-पे फ्रॉड में ठगे गए 60 हजार रुपये कराए वापस

साइबर सेल ने दिलाया न्याय: फोन-पे फ्रॉड में ठगे गए 60 हजार रुपये कराए वापस

सुशील शर्मा 

हापुड़ - थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली निवासी अनिल सिरोही को फोन-पे के माध्यम से ठगों ने 60 हजार रुपये का चूना लगाया, लेकिन हापुड़ साइबर सेल की सक्रियता से वह पूरी रकम वापस मिल गई। पीड़ित को जैसे ही यह सूचना मिली, उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पीड़ित ने हापुड़ पुलिस का आभार जताया।


अनिल सिरोही पुत्र गजेन्द्र सिंह ने साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन-पे के माध्यम से झांसे में लेकर 60 हजार रुपये ठग लिए हैं। सूचना मिलते ही साइबर सेल की टीम हरकत में आई और तकनीकी विश्लेषण व बैंकिंग समन्वय के ज़रिए पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।


1930 पर कॉल कर सकते हैं तुरंत शिकायत

साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो वह बिना देर किए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे। जल्दी दी गई सूचना से साइबर टीम को पैसे रोकने और वापस दिलाने में मदद मिलती है।


सावधानी जरूरी

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी, ओटीपी, एटीएम पिन या सीवीवी नंबर साझा न करें। जालसाज अक्सर खुद को बैंक या किसी एजेंसी का कर्मचारी बताकर विश्वास में लेकर ठगी करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post