बजरंग दल ने प्रतिबंधित पशु अवशेष शक होने पर भरा ट्रक पकड़वाया, पुलिस जांच में जुटी
पिलखुवा, हापुड़ - राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित पशु अवशेष से भरे एक मिनी ट्रक को शक के चलते पीछा कर पकड़ लिया। यह ट्रक रामपुर रोड से मसूरी की ओर जा रहा था, जिसे कार्यकर्ताओं ने छिजारसी पुलिस चौकी के पास रुकवाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक तोमर, सचिन राघव, राजेंद्र राघव, अतुल सोम और रवि शर्मा को सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष ले जाए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा शुरू किया और अंततः छिजारसी क्षेत्र में पकड़ लिया।
सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि ट्रक में लदा माल रामपुर रोड से भरकर मसूरी की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करवा दिया है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि ट्रक को सीज़ कर लिया गया है और मौके पर पशु चिकित्सक की टीम को बुलाया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment