हापुड़ में अमन-चैन और सुरक्षा के बीच 56 मस्जिदों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज
ईदगाह पर 25 हजार से अधिक लोगों ने अदा की नमाज, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह रहे मौके पर मौजूद
सुशील शर्मा
हापुड़ - जनपद हापुड़ में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व पूरी शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया। जिले की 56 मस्जिदों में ईद की नमाज सकुशल और व्यवस्थित ढंग से अदा की गई।
सबसे बड़ी नमाज शहर के ऐतिहासिक ईदगाह मैदान पर अदा की गई, जहां करीब 20 से 25 हजार नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी। नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह स्वयं ईदगाह पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
ईदगाह पर नमाज संपन्न कराए जाने तक एसपी लगातार पुलिस बल के साथ तैनात रहे। जिला और पुलिस प्रशासन की सजगता और चुस्ती के चलते त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि “जनपद में भाईचारा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहे। सभी स्थानों पर शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाया गया, इसके लिए जनपदवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।”
हापुड़ में ईद का त्योहार इस वर्ष एक मिसाल बन गया—जहां मजहब और कानून एक साथ हाथ थामे नज़र आए।

Post a Comment