पुलिस बल की हौसला अफजाई कर दिया संदेश – “जनता की सुरक्षा सर्वोपरि”
सुशील शर्मा
मेरठ - शनिवार को बकरीद के अवसर पर मंडलायुक्त मेरठ ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने जनपद मेरठ के प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शाही ईदगाह, फैज-ए-आम और अन्य प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की हौसला अफजाई करते हुए अधिकारियों ने उन्हें सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान आमजन की सुरक्षा और शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
मंडलायुक्त यशोद ने कहा कि “सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पूरी मुस्तैदी के साथ संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखें और किसी भी अफवाह पर तत्काल कार्रवाई करें।”
वहीं डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि “त्योहार के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क और चौकस है। हर स्तर पर समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।”
जनपद मेरठ में बकरीद का त्योहार पूरी शांति, सौहार्द और सुरक्षा के वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आया।

This comment has been removed by the author.
ReplyDeletePost a Comment