Top News

चलती बस में तोड़फोड़ व मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

चलती बस में तोड़फोड़ व मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

सुशील शर्मा 

गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ - थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे पर चलती बस में उत्पात मचाने और बस स्टाफ से मारपीट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की गई। घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि आम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना का विवरण:

कुछ दिन पहले एक रोडवेज बस गढ़मुक्तेश्वर के पास हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन युवकों ने बस में जबरन चढ़ते हुए न सिर्फ स्टाफ से बदसलूकी की, बल्कि बस में तोड़फोड़ भी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने बिना किसी वजह के बस के शीशे तोड़े और चालक व परिचालक के साथ मारपीट की। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और कई यात्रियों को बीच रास्ते ही उतरना पड़ा।


पुलिस की कार्यवाही:

इस गंभीर मामले में थाना गढ़मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 329/25, धारा 110, 352, 324 (4) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और छानबीन के दौरान आरोपियों की पहचान कर ली गई।
तीनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के ग्राम सरुरपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

मुसाहिद पुत्र शाहिद — निवासी ग्राम वैट, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़

नासिर पुत्र तरीकत — निवासी ग्राम सरुरपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़

तौहीद पुत्र इस्माईल — निवासी ग्राम सरुरपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

उपनिरीक्षक राजेश दांगी — थाना गढ़मुक्तेश्वर

उपनिरीक्षक ऋषभ कुमार — थाना गढ़मुक्तेश्वर


पुलिस की सख्त चेतावनी:

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस लगातार हाईवे, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा रही है।






Post a Comment

Previous Post Next Post